दिनांक :- 08/07/2019
हिंदुस्तान स्काउट गाइड से हरियाणा द्वारा स्काउट एंड गाइड कब एंड बुलबुल राज्य पुरस्कार टेस्टिंग शिविर का आयोजन किया गया | जिसमें पूरे प्रदेश भर से स्काउट एंड गाइड्स, कब एंड बुलबुल सभी जिला सचिवों अध्यापको व अध्यापिकाओं ने भाग लिया | कैंप का आयोजन राज्य अध्यक्ष श्री रामविलास शर्मा जी के नेतृत्व और राज्य सचिव श्री नवीन जयहिंद जी के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार किया गया |

सभी प्रीतिभागी लगभग 10:30 बजे तक पहुंच चुके थे ।आने के बाद सभी ने 11:00 बजे तक विश्राम किया | 11:30 बजे तक सभी अपने फुल यूनिफॉर्म में तैयार हुए | दोपहर 11.30 बजे से ध्वजारोहण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सभी जिला सचिव उपस्थित रहे | 12:00 बजे से दोपहर का भोजन शुरू किया गया और01.00 बजे तक चला । तत्पश्चात 01.15 बजे श्री वीरेंद्र जी द्वारा सिटी बजाकर कक्षा के पहले सत्र के लिए संदेश दिया | सभी प्रतिभागियों का टाइम से पहुंचने पर स्वागत एवं धन्यवाद प्रकट किया गया और इसके बाद सभी का परिचय करवाया गया कक्षा पहला सत्र 03:00 बजे तक चला। जिसमें श्री वीरेंद्र कुमार और श्रीमती सीमा जी ने बच्चों को स्काउटिंग की बेसिक जानकारी दी जैसे- स्काउट प्रार्थना. झंडा गीत, प्रतिज्ञा, नियम, इतिहास, गांठे, प्राथमिक चिकित्सा, आदि करवाए गए।03.00 बजे 3.30तक टी ब्रेक हुआ।कक्षा का दूसरा सत्र 4.00 से 7:15 तक रहा। कंपास, दिशाओं का ज्ञान, स्काउटिंग गीत, स्काउटिंग खेल, स्काउटिंग भाषा आदि करवाए गए 7:30 बजे रात्रि का भोजन में लग चुका था। 8:00 बजे तक सभी प्रतिभागियों द्वारा रात्रि भोजन किया गया। 8:30 बजे कैंप फायर शुरू किया गया । रात्रि 9:30 तक कैंप फायर चला। 9:30 बजे से जिला सचिव की मीटिंग की गई। जिसकी अध्यक्षता सुनील भारद्वाज ने की। 9:45 से 10:00 तक ट्रेनर की मीटिंग हुई। इसके बाद लाइट ऑफ हो गई । शुभ रात्रि।
दिनांक :- 09/07/2019
कैंप के दूसरे दिन सुबह 6:0 बजे श्री वीरेंद्र जी ने सिटी बजा कर सभी प्रतिभागियों को जगाया गया । 6:15 बजे से7:00 बजे तक योग कक्षा चली। 7:00 बजे से 8:00 बजे तक सभी ने पर्सनल क्लीनिंग की | 8:00 बजे से 8:30 बजे तक सभी ने नाश्ता किया | 8:30 बजे से 8:45बजे सभी ध्वजारोहण के लिए एकत्रित हुए |

ध्वजारोहण के लिए पूर्व इलेक्शन कमिश्नर श्री राजीव शर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे |श्री राजीव शर्मा जी ने बताया कि राष्ट्रीय आंदोलन से ही बच्चों में राष्ट्रीयता की भावना उत्पन्न होती है। समाज की सेवा करने से बच्चों में सेवा भावना उत्पन्न होती है | पहले सत्र मे बच्चों को भिन्न भिन्न प्रकार की तालियां और मार्च फास्ट करवाया गया। पहला सत् 1:30 तक चला इसके बाद आधे घंटे का रेस्ट दिया गया। 12:00 बजे से 1:00 बजे तक दोपहर का भोजन किया गया। इसके बाद 1:15 पर सभी कक्षा हॉल में पहुंचे। 1:15 से 3:00तक कक्षा का दूसरा सत्र चला। दूसरे स्तर में सभी को पूरा सिलेबस रिवाइज करवाया गया और शाम के 5:00 बजे सभी कब एंड बुलबुल और स्काउट एंड गाइड का टेस्ट शुरू किया गया। जो कि 6:00 बजे तक चला 7:00 बजे से 8:00 बजे तक रात्रि भोजन किया गया। 8:00 बजे कैंफायर शुरू किया गया। कैंप फायर में सभी के प्रतिभागियों ने अपने अपने जिले की बेस्ट परफॉर्मेंस दी।सांस्कृतिक नृत्य सांस्कृतिक रागनी भारतनाट्यम आदि परफॉर्मेंस की 9:30 कैंफायर समापन किया गया 9:30से 9:15 तक सभी जिला सचिव की मीटिंग हुई। तत्पश्चात ट्रेनर्स की मीटिंग श्री वीरेंद्र जी की अध्यक्षता में हुई। 10:0 बजे लाइट ऑफ की गई। शुभ रात्रि
दिनांक 10/07/2019
कैंप के तीसरे दिन सभी को 5:0 बजे जगाया गया सभी 6:0 बजे तक फुल यूनिफॉर्म तैयार हुए 6:15 बजे सर्वधर्म प्रार्थना शुरू हुई जिसमें वीरेंद्र जी ने बड़ी सहजता से की श्री सुनीता चिकरा जी ने सुविचार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दिया 7:00 बजे सर्व धर्म प्रार्थना संपन्न हुई |
इसके बाद सभी ध्वजारोहण के लिए एकत्रित हुए ध्वजारोहण के लिए श्रीमती लतिका शर्मा विधायिका कालका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही | श्रीमती लतिका शर्मा जी ने कहा कि हिंदुस्तान स्काउट गाइड्स संस्था का उद्देश्य नर सेवा नारायण सेवा के तहत लोगों को सफाई अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नशा मुक्त आदि अभियान के तहत कार्य कर रही है इसके बाद स्काउटिंग में उत्कृष्ट कार्य के लिए बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया व प्रमाण पत्र वितरित किए गए | इसके बाद सभी ने नाश्ता किया और अपने अपने घर जाने के लिए रवाना हुए इस तरह कैंप पूरी तरह सफल रहा |

दिनांक :– 15.07.2019
द्वितीय राज्य पुरस्कार समारोह की रिपोर्ट
दिनांक :- 15/07/2019
हिंदुस्तान स्काउट गाइड से हरियाणा द्वारा स्काउट्स एंड गाइड्स कब एंड बुलबुल राज्य पुरस्कार का आयोजन किया गया | जिसमें पूरे प्रदेश भर से स्काउट्स एंड गाइड्स कब एंड बुलबुल सभी जिला सचिवों अध्यापको व अध्यापिकाओं ने भाग लिया | कैंप का आयोजन राज्य अध्यक्ष श्री रामविलास शर्मा जी के नेतृत्व और राज्य सचिव श्री नवीन जयहिंद जी के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार किया गया।इस दिन सभी प्रीतिभागी रिहर्सल डे के रूप में एकत्रित हुए।सभी प्रतिभागी लगभग 10:00 बजे तक पहुंच चुके थे ।

आने के बाद सभी ने 10:30 बजे तक फूल यूनिफॉर्म में तैयार हो गए थे। | 11:15 बजे तक सभी प्रीतिभागी ध्वजारोहण स्थान पर एकत्रित हुए | दोपहर 11.30 बजे से ध्वजारोहण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राज्य सचिव श्री नवीन जय हिंद जी उपस्थित रहे | 12:00 बजे से दोपहर का भोजन शुरू किया गया और01.00 बजे तक चला । तत्पश्चात 01.15 बजे श्री वीरेंद्र जी ने द्वारा सिटी बजाकर रिहर्सल के लिए संदेश दिया | सभी प्रतिभागियों का टाइम से पहुंचने पर स्वागत एवं धन्यवाद प्रकट किया गया और रिहर्सल 03:00 बजे तक चली। 03.00 बजे 3.30तक टी ब्रेक हुआ। 4.00 से 6.00 तक फिर से रिहर्सल करवाई।6.00 से 7.00 तक फAइनल रिहर्सल हुई। 7:00 बजे रात्रि का भोजन में लग चुका था। 8:00 बजे तक सभी प्रतिभागियों द्वारा रात्रि भोजन किया गया। 8:30 बजे कैंप फायर शुरू किया गया । रात्रि 9:30 तक कैंप फायर चला। 9:30 बजे से जिला सचिव की मीटिंग की गई। जिसकी अध्यक्षता सुनील भारद्वाज ने की। 9:45 से 10:00 तक ट्रेनर की मीटिंग हुई। इसके बाद लाइट ऑफ हो गई । शुभ रात्रि।
दिनांक :- 16/07/2019
हम सब के लिए बाड़े ही गर्व का विषय है कि आज हम राष्ट्र के लिए एक सामाजिक की ओर संस्कृति के मूल्यों को समझने और व्यवहार में लाने वाली पीढ़ी का निर्माण कर रहे है।

यही पीढ़ी रास्ष्ट्र को आगे ले कर जाएगी। ऐसे नेक कार्यो का निर्माण हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हरियाणा संस्था कर रही है। राजभवन चंडीगढ़ हरियाणा में राज्य स्तरीय द्वितीय पुरस्कार वितरण समारोह एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स ओर कब एंड बुलबुल द्वितीय पुरस्कार वितरण समारोह मे पूरे प्रदेश भर से बच्चे, अध्यापकों ,जिला कार्यकारिणी, जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक अधिकारी आदि शामिल हुए। कार्यक्रम महामहिम राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य जी और हरियाणा शिक्षा मंत्री व विंग के प्रदेशाध्यक्ष श्री रामबिलास शर्मा जी मुख्यि अतिथि रहे। सुबह 6:00 बजे श्री वीरेंद्र जी ने सिटी बजा कर सभी प्रतिभागियों को जगाया गया। 6:15 बजे से 7:00 बजे तक योग कक्षा चली। 7:00 बजे से 8:00 बजे तक सभी ने पर्सनल क्लीनिंग की | 8:00 बजे से 8:30 बजे तक सभी ने नाश्ता किया | 8:30 बजे सभी प्रतिभागी राज भवन के लिये रवाना हुए। 20 मिंट में सभी प्रतिभागियों को बस द्वारा राज भवन में पहुचाया गया।

मैन गेट पर श्री कृष्ण सिंह मलिक और श्रीमती शशीबाला जी की ड्यूटी लगाई गई। इन्होंने सभी प्रतिभागियों को पंक्तियों में जाने के लिए संदेश दिया । पहुचने के बाद सभी अपने-अपने निर्धारित स्थान पर बैठे। लगभग 10.30 बजे सभी जिला शिक्षा अधिकारी ओर मौलिक शिक्षा अधिकारी भी राज भवन में पहुँच गए। सभी जिला शिक्षा अधिकारी ओर मौलिक शिक्षा अधिकारीगणो का स्वागत राज्य सचिव श्री नवीन जय हिंद जी ,श्री सुनील भारद्वाज जी,श्री वीरेंद्र कुमार जी और श्री ब्रह्मा सिहाग जी ने चार पायलेट के साथ बड़े ही धूम धाम से किया गया। साथ में ही पूर्व इलेक्शन कमिश्नर श्री राजीव शर्मा ,पचकुला विधायक श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी,भी पहुंचने पर स्वागत किया गया। फिर सभी अतिथियों ने नास्ता किया और सभी अधिकारियों उनके निर्धारित स्थान पर बैठ गए।
तपश्चात ठीक 12.00 बजे महामहिम राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य जी और हरियाणा शिक्षा मंत्री व हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड हरियाणा के राज्य श्री रामबिलास शर्मा जी राज भवन में पधारे। जिनका सभी बच्चे,अधयापक ओर सभी अधिकारी बेसबरी से इंतजार कर रहे थे । दोनों मुख्य अतिथि गण का स्वागत राज्य सचिव श्री नवीन जय हिंद जी ,श्री सुनील भारद्वाज जी, श्री वीरेंद्र कुमार जी और श्री ब्रह्मा सिहाग जी ने चार पायलटों के साथ बड़ी ही धूम धाम से किया गया। साथ में ही पूर्व इलेक्शन कमिश्नर श्री राजीव शर्मा ,पचकुला विधायक श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी, जिला शिक्षा अधिकारी ओर मौलिक शिक्षा अधिकारी आदि ने भी उनका पहुंचने पर स्वागत ओर धन्यवाद पर्रकट किया गया। मंच संचालन श्रीमती संगीत सांगवान जी द्वारा किया गया।

दोनों मुख्य अतिथि का मंच पर स्कार्फ़ पहनाकर स्वागत किया गया। तपश्चात सभी जिला अनुसार कब एंड बुलबुल , स्काउट्स एंड गाइड्स ओर जिले के अध्यपको को प्र्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों ओर मौलिक शिक्षा अधिकारियों को संस्था का स्मृति चिन्ह देकर नवाजा गया ।ततपश्चात सभी जिला सचिव को संस्था स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सभी राज्य मुख्यालय के अधिकारियों को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
फिर सभी ट्रेनर्स को भी प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अब भव्य कार्यक्रम अंतिम चरण समय सीमा में पहुंच गया। शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार व हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड हरियाणा के राज्य अध्य्क्ष श्री रामबिलास शर्मा जी, राज्य सचिव श्री नवीन जय हिंद जी, श्री सुनील भारद्वाज जी, इलेक्शन कमिश्नर श्री राजीव शर्मा ,पचकुला विधायक श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी आदि ने महामहिम राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य जी को संस्था का स्मृति चिन्ह देकर बच्चों को आशीर्वाद देने के पर धन्यवाद प्रकट किया। महमामहिम राज्यपाल जी ने कहा कि संस्था बहुत से कार्य 196 देशों में मिलकर कार्य कर रही है ।मेरा सभी ये ब अनुरोध है कि सभी मिलकर सरकार द्वारा चलाये गए अभियानों पर मुहिम के जरिये कार्य करे।जैसे पेड़ लगाओ जीवन बचाओ अभियान, पानी बचाओ अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान आदि। जिसे जनता उजागर भी हो जायएगी और बच्चों में समाज सेवा की भावना भी जागेगी।

महमामहिम राज्यपाल जी की तबीयत ठीक न होने के कारण जल्दी ही रवाना हो गये। उनके जाने के बाद श्री रामबिलास शर्मा जी ने अपने शब्दों के जरिए आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि आदमी प्रेरणा से ही सीखता है। संस्था ने बहुत अनेक अभियानो के उद्देश्य से कार्यकर रही है।यही उद्देश्य बच्चों में एकता ,समाज सेवा ,देश सेवा, और राष्ट्रियता भावना उत्पन्न होती है। इसे बड़ी इन बच्चों और हमारे भारतीयों के लिए केोई भी प्रेरणा नही होती। इसके बाद आवश्यक मीटिंग की वजह से जाना था तो उन्होंने आखरी शब्दों में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों ओर मौलिक शिक्षा अधिकारियों को संस्था का नेक कर्यो में सहयोग करने के लिये कहा। राज्य अध्य्क्ष श्री रामबिलास शर्मा जी ने सभी को सफल आयोजन की बधाई दी और आवश्यक बैठक के लिए निकल पड़े। राज्य सचिव श्री नवीन जय हिंद जी ने मुख्य अतिथियों बहुत बहुत आभार प्रकट किया धन्यवाद किया। राज्य सचिव श्री नवीन जय हिंद जी ने सभी प्रतिभागियों ओर अतिथियों को बधाई दी।और उनका धन्यवाद किया गया ओर मुख्य अतिथियों ओर प्रतिभागियों की सहायता से ये कार्यक्रम बहुत ही अच्छा और सफलता पूर्वक रहा। ठीक 3.00 बजे सभी ने दोपहर का भोजन किया और अपने- अपने घर के लिए रवाना हुए।
